Sunday

05-10-2025 Vol 19

बंदनिया माताजी जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत उत्कल में युवा चेतना की लहर

कालाहांडी व टिटलागढ़ में युवा जागृति

कार्यक्रम सम्पन्नबंदनिया माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में युवा जागृति अभियान पूरे देश में चल रहा है। उत्कल प्रांत में भी यह अभियान तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। 25-26 अप्रैल 2025 को कालाहांडी जिले के मेडिकल कॉलेज, भवानीपटना इंजीनियरिंग कॉलेज और OUAT कॉलेज में “मानवीय उत्कृष्टता, व्यक्तित्व विकास और सफलता के सूत्र” विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह एवं डॉ. वरुण मानेक (DIYA, मुंबई) ने किया। तीनों कॉलेजों से कुल 800+ छात्र-छात्राएं तथा अनेक प्रोफेसर उपस्थित रहे। सभी को ‘कभी हार न मानो’, ‘सफलता के सात सिद्धांत’ जैसे प्रेरणात्मक साहित्य वितरित किया गया। कॉलेज प्रशासन ने हर वर्ष इस आयोजन की मांग की।

इसके पश्चात 27 अप्रैल को टिटलागढ़ में सब-जोन एक्टिव यूथ मीट सम्पन्न हुआ, जिसमें कालाहांडी, नुआपाड़ा और बलांगीर जिलों से 300 युवा शामिल हुए। बंदनिया माताजी की प्रेरणा से युवाओं की भूमिका पर संवाद हुआ। विशेष बात यह रही कि टिटलागढ़ की भीषण गर्मी के बावजूद मौसम शीतल और अनुकूल रहा, जिससे बड़ी संख्या में युवा भाग ले सके।

प्रत्येक विद्यार्थी ने नशामुक्त जीवन, पौधारोपण व स्वाध्याय की शपथ ली। आयोजन को सफल बनाने में श्री तपन साहू, केतन बारिक, सत्य नारायण गुप्ता, जयराम शबर, शैलेश अग्रवाल, मोक्षदा शर्मा, निमाई चरण टांडी, कमल नायक और सभी कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।

yavendra.sharma@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *